
कुछ सवाल है जो कई दिनों से मेरे मन में
घूम रहे है.... जिनका हल मैं ढूढ़ नहीं पा रही हूँ... आज वो सवाल आप सब के साथ बाँटने जा रही हूँ... कि-
- एक तरफ १ बच्चा बड़े, महंगे स्कूल और ट्यूशन में पढ़ने जाता है और दूसरी तरफ किसी बच्चे को सरकारी स्कूल भी नहीं मिलता....क्यूँ?
- एक तरफ स्वर्गीय लोगों की जन्मतिथि पर लाखों- करोड़ों खर्च कर दिए जाते है तो दूसरी तरफ एक मासूम बच्चा अपना जन्मदिवस भी नहीं जानता....क्यूँ?
- एक तरफ एक इन्सान के पास कई मकान, होटल, जमीन जायदाद है तो दूसरी तरफ कुछ लोगों के पास घर के नाम पर फुटपाथ और छत के नाम पर आसमान के सिवा कुछ नहीं... क्यूँ?
-एक तरफ मंत्री के रिश्तेदारों को बिना किसी योग्यता के बड़े से बड़ा पद मिल जाता है तो दूसरी तरफ एक योग्य पात्र दर- दर भटकता है...क्यूँ?
- मुख्यमंत्री के निकलने के लिए ४ घंटे पहले से पूरा यातायात मार्ग बंद कर दिया जाता है भले ही उस रास्ते में अस्पताल जाने के इंतज़ार में कितने ही मरीज़ अपना दम तोड़ दे...क्यूँ?
- एक तरफ "कसाब" जैसे आतंकवादी को करोड़ों रूपए खर्च करके ऐसी जेल में रखा जाता है जिसमे बम का भी कोई असर न हो तो दूसरी तरफ देश के निर्दोष, करदाता नागरिक को ये विश्वास नहीं है की वो शाम को सुरक्षित घर लौटेगा या नहीं ....क्यूँ?
- भ्रष्टाचारी मंत्रियो की सुरक्षा के
लिए उनकी गाड़ी के आगे पीछे कितनी और गाड़िया दोड़ती है और एक आम आदमी यूँ ही डरते हुए अपनी जिन्दगी काट देता है...क्यूँ?
- एक तरफ किसी नेता को एक छीक आ जाये तो उसके लिए एम्बुलेंस, आई सी यू सब तैयार हो जाते है तो दूसरी तरफ बलात्कार की शिकार एक निर्दोष लड़की चार दिन तक एक- एक साँस के लिए लड़ती -लड़ती मर जाती है लेकिन उसे ढंग से एक डॉक्टर देखता भी नहीं है....क्यूँ?
ऐसे न जाने कितने क्यूँ हमारे देश के मानचित्र पर गड़े हुए है... अगर इनमे से एक भी क्यूँ को हम हटा पाए तो शायद दुनिया में आना सफल हो जाये....
हम भारतवासी अपने पड़ोसी देशों को भला- बुरा कहते है उनसे लड़ने के लिए एक-जुट हो जाते है भारत के अन्दर छिपे दुश्मनों से कब लड़ेगे.... कब?
क्या आपके पास है जवाब?????
- शुभी चंचल