भूखी कोख से जन्म पाता है,
नदी में नहाता है,
बूस्ट नहीं, कॉम्प्लान नहीं,
सूखी रोटी से भूख मिटाता है,
वो भी पेट भर नहीं खाता है,
अगले दिन के लिए बचाता है,
बैग, पेंसिल, रबर छोड़कर,
हल, खुरपी, बीज पहचानता है,
बड़े स्टेडियम से अन्जान,
खेतों में गुल्ली-डंडों से बतलाता है,
बारह साल की उम्र में ही बड़ा होकर,
थके बूढ़े बाप का हाथ बटाता है,
सब कुछ बोता है,जोतता है,काटता है,
फिर भी थाली में सूखी रोटी और प्याज़ का टुकड़ा ही आता है,
ये कोई मंत्री का लड़का नहीं जो गाड़ी को हवा में चलात्ता है,
ये गरीब किसान का सपूत है जो गरीबी में भी मुस्कुराता है.
bulandi der tak kis shaks ke hisse mein rahti hai,
ReplyDeletebahut oonchi imaarat har ghadi khatre mein rahti hai
ameeree reshamo-kamkhwaab mein nagi nazar aayi
gareebee shaan se ek taat ke parde mein rahti hai
bahut khoob likha hai
ReplyDeleteशुभी तुम अच्छा जा रही हो, वक्त की स्याही तुम्हारी लेखनी को और गाढ़ा कर देगी.
ReplyDeletenyce yr...................
ReplyDeletemujhe apne village ki yaad aa gyee..
yeh hi sachchai hai apne des ki aur aap ne apni lekhni se se is taswir ko aur tarash diya hai. bahut badiya.
ReplyDeletebehatreen ...
ReplyDeletewah kya khoob!!!nice
ReplyDelete