
दुनिया की खूबसूरती का हिस्सा है ये नारी,
फिर क्यूँ इस खूबसूरती को मिटाना है जारी,
हक नहीं कोख में आने का,
माँ का स्पर्श पाने का,
चाहते है कमाऊ पूत,
और बहाना है वंश चलाने का,
दुनिया की खूबसूरती का हिस्सा है ये नारी,
फिर क्यूँ इस खूबसूरती को मिटाना है जारी.......
- शुभी चंचल
दुनिया की खूबसूरती का हिस्सा है ये नारी,
ReplyDeleteफिर क्यूँ इस खूबसूरती को मिटाना है जारी.....
सामयिक सवाल पर अभी बही लोग बाघ बचाने में लगे हैं
हक नहीं कोख में आने का,
ReplyDeleteमाँ का स्पर्श पाने का,
चाहते है कमाऊ पूत,
और बहाना है वंश चलाने का
भ्रूण हत्या पर चोट करती आपकी पंक्तियाँ अच्छी लगीं.
aoo hum hamari janani ko bachye........
ReplyDelete