Aagaaz.... nayi kalam se...

Aagaaz.... nayi kalam se...
Kya likhun...???

Sunday, April 8, 2012

आदत आठ महीनों की...

छूट जाएगी धीरे-धीरे, आदत आठ महीनों की,

चार कदम पर कॉलेज जाना,
चार कदम पर आशियाना,
लंच टाइम पर वापस आना,
खाने में कमी नमकीनों की,
छूट जाएगी धीरे-धीरे, आदत आठ महीनों की,

क्लास में जाकर झपकी लेना,
पर्चियों का वो लेना देना,
वहां भी जाकर कविता लिखना,
क्लास के उन ग़मगीनों की,
छूट जाएगी धीरे-धीरे, आदत आठ महीनों की,



१२ नंबर कमरे की,
आधी रात में खटखट की,
हर शाम भीड़ सी लगना वो,
हर बज़्म के हमनशीनों की,
छूट जाएगी धीरे-धीरे, आदत आठ महीनों की,

वो शाम में पेट के चूहों की,
वो दौड़ जंगल की राहों पे,
डर समोसे की गिनती का,
वो दहिया जैसी कैंटीनों की,
छूट जाएगी धीरे-धीरे, आदत आठ महीनों की...

-
शुभी चंचल

3 comments: